गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ 5 कालिदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विकास प्राधिकरण आवास विकास जल निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण को साबित करना होगा कि सिटी के अंदर कहीं भी किसी भी स्थिति में जलजमाव की स्थिति नहीं होने पाएगी जल निकासी की समुचित व्यवस्था करेंगे गोड़धैया नाले का कार्य योजना बनाकर शासन को भेजें जिससे नाले का सौन्दरीकरण करा बेहतरीन नाले को बनाया जा सके सीएम योगी ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात के मौसम में गोरखपुर के राप्तीनगर राम जानकी नगर गोड़धैया नाले के आसपास मोहल्ले एम्स एरिया जु के आस पास गोरखनाथ के आस पास के लोगो ने जो दक्ष झेला है वह इस वर्ष ना झेले उसके लिए विकास प्राधिकरण आवास विकास सिंचाई विभाग जल निगम ड्रेनेज खंड के साथ बैठकर एक कार्य योजना तैयार करें ऒर सबको साबित करना होगा कि सिटी के अंदर कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं रहेगी। जहां निर्माण कार्य चल रहा है अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बताया कि बन चुके नाले व अर्ध निर्मित कच्चे नालो को बेहतर तरीके से सफाई कराया जाएगा जिससे बरसात के समय मुहल्लों का पानी नालों में आसानी से चला जाए राप्तीनगर राम जानकी नगर नंदा नगर एम सहित अन्य क्षेत्रों में बरसात के मौसम में जलजमाव की जो स्थिति बनी हुई थी उस समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य योजना बना लिया गया है बरसात के पहले उन समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा कमिश्नर ने बताया कि गोडधैया नाला का सुंदरीकरण करा देने से राप्ती नगर पादरी बाजार विष्णु मंदिर शाहपुर बसारतपुर राम जानकी नगर ग्रीन सिटी क्षेत्रों का पानी नाला होते हुए रामगढ़ ताल में चला जाएगा जिससे जलजमाव की समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन गोड़धैया नाला का अधिकतर लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है नाले के अगल-बगल लोगों द्वारा मकानों का निर्माण करा लिया गया है जिससे नाले का सुंदरीकरण कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा नाले के अगल-बगल बसे लोगों के नाम जमीने राजस्व विभाग में अंकित हैं नाले का सुंदरीकरण कराने के लिए बसे लोगों को मवाजा देकर नाले का सुंदरीकरण कराने की प्रक्रिया चल रही है जिससे बरसात के पहले नाले का सौन्दरीकरण हो सके और शहरवासियों को जल जमाव से निजात दिलाया जा सके। सीएम ने कहा कि शहरवासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जो भी करना पड़े उसके लिए प्रदेश सरकार तैयार है।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नाले के आसपास बसे लोगों को मुआवजा सहित लगभग 700 करोड़ खर्च कर गोड़धैया नाले का सुंदरीकरण करा कर बेहतरीन नाला बनाया जायेगा। जो लखनऊ के गोमती नगर से बेहतर होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।