कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के चीफ इन राँलर धर्मपाल नंगली ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
कठूमर । दिनेश लेखी। कठूमर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद सदस्य रूपसिंह यादव एवं उनके दामाद धर्मपाल नंगली ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
जयपुर संभाग के उपाध्यक्ष दीपक बलानिया भी मौजूद रहे जानकारी के अनुसार कठूमर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के साथ रहने वाले पूर्व जिला पार्षद रूप सिंह यादव ने अपने दामाद धर्मपाल नगली के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । इस मौके पर जयपुर संभाग के उपाध्यक्ष दीपक बलानिया भी मौजूद रहे ।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऐसे अनेक बयान है, जिनमें उनका कहना रहा कि आपने दो दल अकाली दल और कांग्रेस को कई मौके दिए हैं। इन दोनों ही दलों की सरकारों ने पंजाब को लूटा है। इसलिए एक बार हमें वोट देकर पंजाब में आम की सरकार बनाएं। पंजाब की जनता ने केजरीवाल के कथनों पर विश्वास कर 117 में से 92 विधायक आप के बनवा दिए। यानी पंजाब की जनता ने अपना काम पूरा कर दिया।
इधर 24 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में मान ने पंजाब को एक लाख करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की मांग की। मान ने पंजाब की आर्थिक स्थिति को बेहद खराब बताया। सवाल उठता है कि क्या केंद्र की एक लाख करोड़ रुपए मदद मिलने के बाद पंजाब की महिलाओं को एक हजार रुपए की सहायता मिलेगी? क्या 300 यूनिट तक फ्री बिजली भी केंद्रीय सहायता के बाद मिलेगी? यह माना कि हर प्रदेश को केंद्र की सहायता की जरूरत होगी है, लेकिन चुनावी घोषणाएं तो राजनीतिक दल को अपने दम पर ही पूरी करनी चाहिए। जब घोषणाएं की गई थी, तब भी पंजाब की आर्थिक स्थिति खराब थी। लेकिन फिर भी मुफ्त बिजली और महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने जैसी बोझकारी घोषणाएं की गई। ऐसी घोषणाएं के कारण ही पंजाब की जनता ने केजरीवाल की सरकार बनवाई।