रणजीत जीनगर की रिपोर्ट
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के तत्वावधान में पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में 75 वर्ष के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. भगतसिंह, स्व राजगुरु, स्व सुखदेव की पूण्य तिथि पर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर शहीद दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि सी. ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा व अध्यक्षता डा.उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना ने की और विशिष्ट अतिथि छोटूसिंह व हरिराम स्काउटर थे।
मुख्य अतिथि एम.आर.वर्मा ने भगतसिंह की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शहीदों को शद्धाजलि दी और उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिए इन महापुरुषों ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया आज के दिन इन शहीदों को याद करते हुए युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर उदाराम खिलेरी, लालाराम स्काउंटर एवं चम्पालाल स्काउट ने भी शहीद दिवस पर
वार्ता के माध्यम से उपस्थित स्काउट गाइड को विस्तार से अवगत कराया। समारोह के अन्त में इस शहीदो के
बलिदान को याद करते हुए दो मीनट का मौन रख कर स्काउट गाइड ने शद्धाजलि दी।