कठूमर। दिनेश लेखी। राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर 22 मार्च को जयपुर विधानसभा में घेराव किया जाएगा। जिसकी तैयारी बैठक रविवार को
कठूमर पंचायत समिति सभागार में सरपंच संघ की बैठक सम्पन हुई ।
कठूमर सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा घेराव को लेकर कठूमर सरपंच संघ के हुई। बैठक में कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष लिखित में सरपंच संघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन एक वर्ष पश्चात भी सरपंच संघ की तेरह सूत्रीय माॅगो पर सरकार ने सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया। पूर्व में सरपंच संघ ने सभी जिला मुख्यालय पर झापन भी दिये ,पचायतों पर तालाबन्दी कर विरोध दर्ज करवायां । साथ ही राजस्थान के सभी विधायकों को माँग पत्र सौपे जिससे विधानसभा में सात विधायकों ने आवाज भी उठाई फिर भी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी रही इस पर अब सरपंच संघ विधानसभा का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त कर सरकार को अपने ग्राम विकास के संकल्प को पूरा करवायेगें |
बैठक में ब्लाँक कार्यकारणी के वरिष्ठ पदाधिकारी मोजूद रहे। बैठक मे सरपंच प्रशांत सिंह खेरली, सरपंच शेरसिंह मीना कठूमर,सरपंच मानसिंह मीना दारोदा,सरपंच सुकेश गुर्जर मैथना,सरपंच गुड्डू शर्मा मसारी, सरपंच अर्रुवा सरपंच प्रतिनिधी समयसिंह चौधरी आदि सरपंच मौजूद रहे । तथा बैठक में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली पाक्षिक बैठक का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया हैं।