जौनपुर ।मृतक आश्रित नियुक्ति पाने के लिए विवाहित पुत्री को पिता बता रहा अविवाहित मामला उच्च न्यायालय तक पहुचा
दरअसल मामला जौनपुर जिला के छताईकला का है जहां रहने वाले आदित्य नारायण सिंह का विवाह आजमगढ़ जिला के सराय अली छितौना निवासी अखिलेश के पुत्री रेखा सिंह के साथ हुई रेखा सिंह को सहायक अध्यापक की नौकरी मिल गयी ईश्वर की मर्जी 9 अप्रैल को उसकी आसामयिक मृत्यु हो गयी जिसका अंतिम संस्कार उसके ससुराल में जौनपुर में हुआ इस बीच मृतका के पिता के मन मे मृतक आश्रित नियुक्ति का लालच आ गया उन्होंने बेटी को अविवाहित दर्शाते हुए बेटे शुभम को नौकरी दिलाने का दावा करने लगे इधर जब जानकारी रेखा के ससुरालजन को हुई तो उन्होंने रेखा के पति के लिए नियुक्ति का दावा कर दिया मामला में विभागीय अड़चन देख उच्च न्यायालय में आदित्य नारायण सिंघ द्वारा दावा दायर किया गया जिसमें न्यायालय ने शिक्षा निदेशक को दोनों पक्ष को सुनकर निर्णय लेने का आदेश दिया गया फिलहाल कानूनी दांव पेंच में मामला अटका है।