अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।चार दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज पूजा-अर्चना करने के बाद होलिका की भस्म लगाने के साथ मंदिर में मौजूद लोगों के साथ होली उत्सव मनाना शुरू किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होने के लिए घंटाघर पहुंचे। यहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में सबसे पहले ध्वज प्रणाम और प्रार्थना हुई। बांसुरी की मधुर धुन के बीच ध्वज चढ़ाया गया।
शोभायात्रा में तुरही व नगाड़ा शामिल हुए जिनसे अतिथियों का स्वागत हुआ। भगवान नरसिंह की महाआरती होने के बाद तुरही व नगाड़े की आवाज भी गूंजी। इस बार शोभायात्रा में 5 ट्रॉलियां शामिल की गईं जिन पर रंग घोलकर रखा गया था। हर ट्रॉली पर 15-20 स्वयंसेवक थे, जो पिचकारियों से लोगों पर रंगों की बौछार कर रहे थे। इस दौरान शोभायात्रा में विशाल जनसमूह उमड़ा था। लोग रंग, अबीर-गुलाल और फूलों से होली खेलते हुए इस शोभायात्रा में शरीक हो रहे थे। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे भी गूंज रहे थे
इस बीच योगी आदित्यनाथ अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने भी आम लोगों पर फूलों के साथ-साथ गुलाल डालना शुरू कर दिया। योगी आदित्यनाथ को होली खेलते देख मौके पर मौजूद सभी भाजपा नेता भी होली के रंग में रंगे और होली खेलते हुए नजर आए।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि होली जरूर खेलें लेकिन सावधानी से खेलें। जो न खेलना चाहे, उसे जबरन रंग न लगाएं। त्योहार हर्ष के साथ खेलें किसी की भावनाओं को आहत करके नहीं। जोश में होश को न खोएं, शालीनता के साथ पर्व मनाएं।