जौनपुर जिले से सटे हुए सुजिया मऊ गांव में पं. श्रीपति उपाध्याय के पैतृकनिवास पर विगत हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी सारे रीति रिवाज के अनुसार होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां क्षेत्र तथा जनपद से आए लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया फागुन के गीतों के साथ लोगों ने जमकर होली का लुफ्त उठाया कार्यक्रम का समापन आर् एन तिवारी जी के द्वारा हुआ उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपनी परम्परा को बचाएं रखना है जिसका जीता जागता सबूत पं.श्रीपति उपाध्याय जी हैं। जिनके द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाता हैं अंत में श्री पति उपाध्याय द्वारा आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी को होली की हार्दिक शुभकामना दी। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.की पूरी टीम उपस्थित रही जिसमें डॉ अतुल दुबे, धर्मेंद्र तिवारी ,अमित पाण्डेय, जगदीश उपाध्याय ,राजेश उपाध्याय ,अरविंद मिश्र ,राजकमल मिश्र,संतोष मिश्र तथा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।