कठूमर ।दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को होली मिलन समारोह आयोजित कर सरपंच शेरसिंह मीणा के नेतृत्व में मसारी रोड पर स्थित धुंध कुटी आश्रम के पास होलिका दहन किया गया।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष बड़ी धूमधाम से ग्राम वासियों के साथ मिलकर लाला पंडित द्वारा पूजा अर्चना कर मंत्र चरण के साथ होलिका दहन किया गया।
इस मौके पर सरपंच शेरसिंह मीणा ने कहा कि जब से मैं सरपंच पद पर आया हूँ । तब से मैने विधिवत रूप से कार्यक्रम होलिका दहन का प्रारंभ किया है।होली के दिन ग्राम पंचायत द्वारा होलिका पर रंगोली बनाई जाती है। और विधिवत होली का डांडा स्थापित करते हैं। और शाम को विधि विधान से होलिका दहन करते हैं। इस अवसर पर गांव के प्रबुद्घजन,सभी वर्गों के लोगों के बड़े सहयोग से और विशेषकर उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर का इस दौरान विषेश सहयोग रहा और गांव के सभी लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ और बाजार से जो चांद होते हैं। वह सेठ जी के रूप में एक व्यक्ति को साथ लेकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ होलिका दहन स्थल पर पहुंचे।
सरपंच शेर सिंह मीणा ने कहा है कि मेरे गांव में सभी लोग खुश रहें। क्योंकि वैशाखी आने वाली है। सभी की अच्छी फसल आए गांव में धन धान की उन्नति रहे। यह मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने कहा कि सभी गांव वालों को अच्छा स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए शुभकामना देता हूँ। और सब में अच्छा भाईचारा बना रहे और ऐसा ही सब सहयोग करते रहे जैसा आज सभी गांव के लोगों ने मिलकर होलिका दहन किया यही में सबसे आशा रखता हूँ।
इस अवसर पर सरपंच शेरसिंह मीणा,उपसरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर,भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र चौधरी,जाटव समाज के अध्यक्ष महेश जाटव, मोहन लाल खंडेलवाल,हीरालाल जाटव,गुलाब ठेकेदार, नाहरसिंह चौधरी,यतीश खंडेलवाल,विजय सिंह चौधरी लाठकी, बच्चू सिंह जाटव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।