राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको की समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका है और कोरोना काल मे वालंटियर बनकर उन्होंने अपनी भूमिका को प्रासंगिक किया। उक्त वक्तव्य राष्ट्रीय पी.जी कॉलेज जमुहाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने दिया। स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मिथिलेश पांडेय ने कहा कि शिविर सापमन के बात भी स्वयंसेवको को सामाजिक पुनर्निर्माण की अपनी भूमिका को आगे भी जारी रखना होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वयंसेवको ने विशेष शिविर के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने का जो संकल्प लिया है उसे उन्हें सर्वप्रथम अपने व्यक्तिगत जीवन में व्यवहारिक रूप से उतारने की आवश्यकता है तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना के उद्देश्य पूर्ण हो सकेंगे। कार्यक्रमाधिकारी श्री प्रशान्त सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के अन्तर्गत किये गए संपूर्ण कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की ओर कहा कि पर्यवारण जागरूकता की संगोष्ठी में स्वयसेविको ने शपथ ली है कि आने वाले सत्र में उनके द्वारा अपने जन्मदिवस के दिन महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रमाधिकारी डॉ तेजप्रताप सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समापन कर्यक्रम में स्वयंसेवको द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी श्री प्रशान्त सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ अमित गुप्ता, डॉ विनोद सिंह ,डॉ नीरज दूबे , श्री उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ दिलीप सिंह ,डॉ अजय सिंह डॉ विजयप्रताप सिंह,डॉ इंद्रजीत सिंह,डॉ मंजूलिका यादव, डॉ साधना सिंह , डॉ रणविजय सिंह,डॉ विजयलक्ष्मी , डॉ अंसार खा, डॉ विनोद कुमार सिंह ,डॉ विवेकानद चौबे आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।