कठूमर । दिनेश लेखी। पंचायत समिति सभागार में राज सरकार की जन घोषणा क्रियान्वित एवं निरोगी राजस्थान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय कार्य योजना निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविराज ने बताया कि सोमवार को 11:00 बजे पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में खंड के अधीन समस्त खंड अधिकारियों ने हिस्सा लिया। तथा उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने विभागीय अधिकारियों को तंबाकू पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। एवं डॉ रविराज द्वारा सभी चिकित्सा संस्थानों को तंबाकू निषेध क्षेत्र करवाकर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु बताया गया।
इस कार्यशाला में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत खंड कार्यक्रम प्रबंधक गजेंद्र सिंह द्वारा कार्यशाला में प्रस्तुतीकरण दिया गया और साथ ही खंड खेडली में अभियान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान सौ दिवसीय कार्यशाला को सफल बनाने बनाकर पूरे खंड के अधीन समस्त सरकारी कार्यालयों एवं उसके आसपास के 100 गज के क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद का सेवन निषेध किए जाने हेतु अभियान चलाए जाने की अपील की।
इस कार्यशाला में तहसीलदार कठूमर ,विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, खंड फेसलेटटर आदि अधिकारियों ने भाग लिया।