कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गारू में सोमवार को वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया।
विधालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मुख्य अतिथि कृष्ण कान्त गुप्ता, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गारू, मुख्य वक्ता महेन्द्र कुमार ओझा,पूर्व विधायक प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, तथा पूर्व सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सुरेन्द्र गोयल सरपंच ग्राम पंचायत गारू द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि कृष्णा जाटव सदस्य पंचायत समिति कठूमर, राजेश कुमार परेवा सदस्य जिला परिषद अलवर तथा गिरीश कुमार शर्मा, महासचिव लोजपा रामविलास मौजूद थे।
संचालन महेन्द्र सिंह शर्मा प्रधानाध्यापक ने सुचारू रूप से किया। मुख्य वक्ता महेन्द्र कुमार ओझा ने आज की शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया। और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर जोर दिया तथा उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बच्चों को कौशल विकास मिशन में ज्यादा ध्यान देना चाहिए । और अगर छात्रों के अविभावक छात्रों को शिक्षा की ओर ज्यादा ध्यान आकर्षित करने में सहयोग करें।तथा दहेज प्रथा,शराब बंदी, समाज में फैली कुप्रथा को मिटाने पर जोर दिया।
महेन्द्र कुमार ओझा ने विद्यालय में छात्रों की वर्तमान समस्या को देखते हुए अपने निजी कोष से एक वाटर कूलर आरओ सिस्टम सहित लगवाने की घोषणा की। और साथ में एक हजार लीटर की टंकी स्कूल में सहयोग करने की घोषणा की।
इधर कृष्ण कान्त गुप्ता प्रधानाचार्य ने शिक्षा प्रणाली पर बल दिया तथा स्कूल को अंग्रेजी माध्यम का प्रस्ताव रखा और स्कूल समिति को ग्यारह सौ रूपये नगद दिये।
राजेश सुरेन्द्र गोयल सरपंच ने स्कूल में विकास,शौचालय आदि की घोषणा की तथा तीन लाख रूपये अपने ग्राम पंचायत कोष से देने की घोषणा की, कृष्णा जाटव सदस्य पंचायत समिति ने स्कूल में कम्प्यूटर का प्रिन्टर देने की घोषणा की तथा राजेश कुमार परेवा सदस्य जिला परिषद ने ग्यारह सौ रूपये दान दिया। गिरीश कुमार प्रदेश महासचिव लोजपा ने पांच सौ रूपये दान दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम समापन की घोषणा सरपंच ग्राम पंचायत गारू ने किया। और सभी को धन्यवाद दिया।