कठूमर। दिनेश लेखी। राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर कठूमर उपखंड क्षेत्र के सभी सरपंचों ने सोमवार को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की सांकेतिक तालाबंदी की।
कठूमर सरपंच संघ अध्यक्ष एवं दांतिया सरपंच जोरमल जाटव ने बताया की सरपंचों द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सभी ग्राम पंचायतों के सांकेतिक तालाबंदी की गई।
जोरमल जाटव ने बताया की सरकार को हमारी मांगों को लेकर 22 मार्च तक का अल्टिमेटम दिया गया है। मंगलवार से 22 मार्च तक सरपंचों की ओर से ग्राम पंचायतों का सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा।
इधर कठूमर उपखंड की ग्राम पंचायत पर सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया की राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी की गई । और यदि राज्य सरकार द्वारा 22 मार्च तक सरपंचों की मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो उसके बाद में विधानसभा का घेराव किया जायेगा।