जमुहाई/ जौनपुर राष्ट्रीय पी.जी कॉलेज जमुहाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण जागरुकता को लेकर जमुहाई ग्राम में रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्लोगनों जैसे पर्यावरण है हम सबकी जान ,इसलिए करो इसका सम्मान। पशु -पक्षी है धरती की शान, और पेड़ है धरती की जान आदि के द्वारा गाँवों के लोगों के अंदर जागरुकता लाने का प्रयास किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी श्री प्रशान्त सिंह ने स्वयंसेवकों से कहा कि मानव आधुनिकीकरण के युग में जिस तरह प्रकृति का दोहन कर रहा वो उसके लिए एक भयावह स्थिति के मार्ग का निर्माण कर रहा ,जिस कारण हमें समाज को इसके प्रति जागरूक करना होगा। कार्यक्रमाधिकारी डॉ तेजप्रताप सिंह ने कहा कि समय रहते अगर समाज पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं रहा तो ये मानव जाति के लिए ये भयावह स्थिति होगी इसलिए हम स्वयंसेवकों को शपथ लेनी है कि हम व्यक्तिगत स्तर पर समाज को जागरूक करेंगे। रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद राजभर, अविनाश सिंह,सुभाष कनौजिया आदि ग्राम के सम्मानित गण उपस्थित रहे।
यूपी हेड अमित पाण्डेय की रिपोर्ट