कठूमर। दिनेश लेखी। खेडली स्थित विधायक निवास पर संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव के नेतृत्व में सभी सरपंचो ने अपने लिखित समझौते एवं मांग पत्र जारी नहीं करने के संबंध में आक्रोशित आंदोलन करने के संबंध में विधायक बाबूलाल बैरवा में ज्ञापन सौंपा गया।
सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव ने बताया कि सरपंच संघ के लिखित समझौते एवं मांग पत्र पर सरकार द्वारा आदेश जारी नहीं करने से आक्रोशित सरपंच संघ के आंदोलन करने के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जनवरी 21 से आंदोलनरत सरपंच संघ के साथ बार-बार लिखित समझौते और वार्ता की गई। लेकिन मांग पत्र की मांगों पर आदेश प्रसारित नहीं करने से सरपंच संघ भारी नाराज एवं आक्रोश व्याप्त है।
इधर सरपंच संघ के संयोजक हरवीर सरपंच टिटपुरी ने बताया कि आंदोलन के कार्यक्रम 9 मार्च 2022 प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री को आंदोलन का ज्ञापन दिया जाएगा। तथा 13 मार्च 2022 सरपंच संघ के द्वारा समस्त दो सौ सभी विधायकों को ज्ञापन घेराव किया जाएगा। 14 मार्च 2022 प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों पर एकदिवसीय सांकेतिक तालाबंदी एवं सरपंच द्वारा जनहित के कार्यों के अतिरिक्त समस्त प्रशासनिक कार्यों का अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार और 22 मार्च 2022 को प्रदेश के 11000 सरपंचों द्वारा मुख्यमंत्री आवास विधानसभा का घेराव व अनिश्चितकालीन धरना दिया जावेगा इन्हीं सभी मांगों को लेकर विधायक को खेरली स्थित निजी निवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर संघ के संरक्षक हरवीर सिंह सरपंच टिटपुरी, राजेश गोयल सरपंच संघ महामंत्री, मानसिंह सरपंच दारोदा ,इंद्रावती सरपंच बहरामपुर, देवी सिंह सरपंच सौंखरी, रामचरण सरपंच संघ कोषाध्यक्ष ,सुरजन सिंह सरपंच खेड़ा कल्याणपुर आदि उपस्थित रहे।