कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में वार्षिक उत्सव का समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्या बीना मीना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कठूमर पंचायत समिति की प्रधान संगम चौधरी एवं अध्यक्षता सरपंच शेरसिंह मीणा द्वारा की गई।
सबसे पहले मुख्य अतिथि व सरपंच व प्रधानाचार्या ने माॅं सरस्वती की पूजा अर्चना करके दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र और छात्राओं के द्वारा स्टेज पर देश भक्ति व लोक गीतों पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्राओं के द्वारा गेट पर विद्यालय में आने वाले मेहमानों के तिलक व मोली बांधकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रधान संगम चौधरी व सरपंच शेरसिंह मीणा का राजस्थानी परंपरा के अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ में विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
विद्यालय में अच्छे अंकों से पास हुई छात्राओं को इनाम के रूप में शिल्ड दी गई।
जगमोहन अध्यापक द्वारा मंच संचालित करते हुए बताया कि सरपंच द्वारा ₹50000 एवं डाँ अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष महेश जाटव ने 5100रूपये, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज ने विद्यालय के लिए नई समर्सिबल देने की घोषणा की
इधर प्रधान संगम चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति प्रधान कोटा से पुरानी स्कूल बिल्डिंग का तोड़फोड़ कर नई बिल्डिंग बनाने तथा नए भवन का पट्टा दिलाने की घोषणा की गई। इस मौके पर प्रधान ने 5100 रूपये, सुनील बाजाज ने 11 सो रुपए, गणेश मार्केट के दुकानदारों ने दो पंखे भेंट किए। इस मौके पर जाटव समाज के अध्यक्ष महेश जाटव, मुंशी करण उर्फ भोबल, सुनील बजाज, समाजसेवी गुल्लू दुरेजा,झब्बूराम शर्मा,महेंद्र बजाज, रामबाबू गुप्ता भामाशाह, अजय जाटव घुगल राम एवं विद्यालय स्टाफ व गणमान्य नागरिक सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहें।