गोरखपुर।10 मार्च को विधानसभा चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। इसको लेकर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी व पुलिस स्ट्रांग रूम के बाहर मोर्चा संभाल चुकी हैं विश्वविद्यालय परिसर में कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता संबंधित को जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश। जनपद में शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने को लेकर अफसरों ने मशक्कत शुरु कर दी है। इसको लेकर मजबूत सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। लगातार जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मतगणना स्थल स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं लगातार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हो रही हैं ताकि समय रहते कमियों को दुरुस्त किया जा सके। सुरक्षा को महत्वपूर्ण माना गया है। इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है मतगणना अभिकर्ता या अन्य कोई व्यक्ति मतगणना स्थल तक मोबाइल नहीं ले जा सकेगा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की संकुल कीड़ा स्थल पर पार्किंग बनाई गई है वहां गाड़ियां खड़ी करने के बाद मतगणना स्थल पर अभिकर्ता या प्रत्याशी मतगणना स्थल पर बगैर मोबाइल के जाएगे एंट्री व पार्किंग स्थलों पर वीडियोग्राफी बराबर किया जाएगा इसके अलावा सीसी कैमरे से पूरा विश्वविद्यालय परिसर का निगरानी किया जाएगा
सुरक्षाबल मतगणना स्थल के अंदर की व्यवस्था संभालेंगे तो शेष के हाथों में मतगणना परिसर व मुख्य मार्गों की जिम्मेदारी होगी
वाहन पार्किंग के लिए किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एसपी ट्रैफिक को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिम्मेदारियां दी गई हैं जिससे मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित ना होने पाए और सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन चलता रहे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे हैं।