कौशांबी।कौशाम्बी विधानसभा चुनाव के दौरान पाचवे चरण के मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बस्ती और बनारस की सभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जाना पड़ गया था जिससे मतदान के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के चुनाव के कार्यक्रमों की देख रेख की मतदान के दिन जाने के बाद रविवार को पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के कसिया स्थित के.पी.एस. विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बूथ स्तरीय पदाधिकारियों के साथ चुनावी समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सिराथू विधानसभा की सबसे बड़ी जीत विधानसभा चुनाव 2022 में होने जा रही है इस मौके पर उन्होंने यूक्रेन में हो रहे युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि भारत के तिरंगे का हर जगह सम्मान है उन्होंने कहा कि जो छात्र यूक्रेन में युद्ध के दौरान फस गए थे और भारतीय छात्र तिरंगा लेकर जब निकल पड़े तो यूक्रेन ने भी युद्ध विराम की घोषणा कर दी उन्होंने कहा कि छात्रों के हाथ में तिरंगा देखकर यूक्रेन के सैनिकों ने कहा कि यह तो तिरंगा भारत का है इसलिए सब लोग पहले भारत माता की जय बोलो उन्होंने कहा कि यूक्रेन के सैनिकों ने कहा कि जब तक भारत के छात्र नागरिक निकल कर नहीं चले जाएंगे तब तक हम युद्ध विराम की घोषणा करते हैं सिराथू विधानसभा क्षेत्र के बूथ पदाधिकारियों द्वारा प्रेषित समीक्षा रिपोर्ट भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा डिप्टी सीएम को मिली है
सिराथू विधानसभा क्षेत्र चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा किए गए परिश्रम के प्रति डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आभार प्रकट किया इस दौरान चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल प्रशांत केसरी धर्मराज मौर्या सहित हजारों लोग मौजूद रहे।