कठूमर। दिनेश लेखी ।विधानसभा क्षेत्र के सैनी समाज के लोग अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को खेडली स्थित विधायक निवास पर विधायक बाबूलाल बैरवा को पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार सैनी समाज प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बताया की 11 सूत्री मांगों जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न, सैनी समाज को अलग से बारह प्रतिशत आरक्षण सहित अपनी़ मांगों को लेकर रविवार को विधायक बाबूलाल बैरवा को पत्र सौंपा
वहीं विधायक ने सैनी समाज की मांगों को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही। इस दौरान सैनी समाज के द्वारा विधायक बाबूलाल बैरवा व अमिताभ बैरवा एवं अनुसूचित वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा का माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।
विधायक ने संबोधित करते हुए सैनी समाज को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये की घोषणा की। भारी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक बाबूलाल बैरवा जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद, नाहर खोहरा सरपंच नंदलाल सैनी, डोरोली सरपंच संतोष सैनी, हरभजन सिंह ठेकेदार समूची, डायरेक्टर अशोक सैनी, संतोष कैरव बसेठ, सैनी समाज के अध्यक्ष ग्यारसाराम सैनी, सेवानिवृत्त डीईओ हीरालाल सैनी, फतेहसिंह सैनी (चीफ), किशन सैनी, मोहनलाल सैनी सौखर, शैलेन्द्र समूची, मुकेश सैनी, विष्णु सैनी, पिंटू ठाकुर, संदीप शर्मा, फतेहसिंह नाटौज, केशव सैनी सहित सैकड़ों संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।