कठूमर।दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत मुख्यालय तसई पर महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार से दो दिवसीय भजन,जिकड़ी एवं विशाल शिव जागरण का आयोजन किया गया।इस मौके पर मंगलवार को निकाली गई भव्य झांकियों को देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा।
प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव सेवा समिति तसई के अध्यक्ष पारुल अवस्थी ने बताया कि सरपंच मुकेश सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बैंड बाजों के साथ मंगलवार शाम झांकियों का आयोजन किया गया। झांकियों में अनेक धार्मिक और देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां भी शामिल थी। इसके अलावा शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ियों के नाच ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति के सचिव मोंटी गुप्ता ने बताया कि मेले के दौरान मंगलवार रात्रि को को शिव जागरण आयोजित किया गया और मेले के दूसरे एवं अंतिम दिन बुधवार को जिकड़ी दंगल आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष श्री राम चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद अवस्थी, महामंत्री भागीरथ सिंह एवं प्रवक्ता राहुल शर्मा, संयोजक मनीष सिंह ,संरक्षक डीएसपी चौहान आदि ने सहयोग किया। जिकड़ी दंगल से पूर्व क्षेत्र के युवाओं के लिए दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम निदेशक भगवान सिंह के निर्देशन में आयोजित किए गए। इस मौके पर कठूमर कस्बे सहित ग्रामीण ईलाको में शिवालयो में कांवड़ चढाई गई।और श्रद्धालुओं द्वारा उपवास आदि किये गए।