अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव के छठवे चरण में 3 मार्च को निष्पक्ष स्वतंत्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद के 4126 मतदान केंद्रों पर सकुशल मतदान कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ पीएसी व जिला पुलिस के जवान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सकुशल मतदान संपन्न कराएंगे किसी भी मतदान स्थल पर कोई भी मतदाता अपना मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा अगर मोबाइल ले जाने की कोशिश मतदाता करता है तो उसकी मोबाइल जप्त भी किया जा सकता है इसलिए सम्मानित मतदाताओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए शासन प्रशासन का मतदाता पूरा सहयोग करें मतदान केंद्रों पर जाने से पूर्व अपने मोबाइल अपने घरों पर रखकर ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे जिससे आप निर्भीक होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर सशक्त राष्ट्र निर्माण बनाने वाले उम्मीदवार का चयन कर सके जो गोरखपुर के चौमुखी विकास करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। एसएसपी ने समस्त मतदाताओं से कहा है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करना सर्वोपरि है जिसमें आप समस्त मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है इसलिए मतदान के दौरान अपने मोबाइल अपने घरों पर ही रखकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें किसी भी मतदाता को मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने की इजाजत किसी भी हालत में नहीं दी जाएगी इसलिए मतदाता मोबाइल अपने घरों पर रखकर 3 मार्च को पहुंचकर अपने मन पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर मतदान शत-प्रतिशत करें जिससे गोरखपुर में 80% से अधिक मतदान हो सके यह तभी संभव है जब सम्मानित मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करें।