कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे के विकास युवा मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी की के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच शेरसिंह मीणा को भी बालिका स्कूल में छात्राओं को होने वाली समस्याओं को लेकर ज्ञापन की प्रति सौंपी।
सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया है कि कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की समस्याओं में विशेषकर पानी और बैठक व्यवस्था की है।
सरपंच ने बताया कि बड़े दुख की बात है। कि पूर्व में भी बालिका स्कूल की विकास समिति की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर में जो दुकानें चल रही हैं। उनका किराया बढ़ाया जाए। उनसे इतना किराया आ सकता है। कि छोटी मोटी समस्या विधालय अपने स्तर पर भी समाधान कर सकता हैं। लेकिन सरपंच ने कहा है। कि जैसे भी हम पर कोई व्यवस्था बनेगी ग्राम पंचायत स्तर भी और व्यक्तिगत स्तर भी तो इन समस्याओं का अति शीघ्र समाधान कराने की कोशिश करेंगे।इस मौके पर अध्यक्ष अनिल चौधरी, संरक्षक गुल्लू दुरेजा, विनोद मसारी, विकास भारद्वाज,अनीश बंसल, सुमित सोनी आदि मौजूद रहे