संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए जनपद के सभी 09 विधान सभा क्षेत्रों में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात कर सक्रिय कर दिया गया है। जनपद को कुल 32 जोन तथा 293 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रशिक्षणोंपरान्त सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार अपने सेक्टर में भ्रमण कर शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने हेतु तत्पर है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)/प्रभारी अधिकारी (जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट) द्वारा बताया गया कि आज 23 फरवरी 2022 को 324-विधान सभा क्षेत्र सहजनवां के कुल 36 सेक्टरों व 327 विधान सभा क्षेत्र-बांसगांव के कुल 37 सेक्टरों में मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (ए.एम.एफ.) के संबंध में जांच करायी गयी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के थाना/पुलिस चौकी पर जाकर मतदान को प्रभावित करने वाले लोंगो के बारे में सूचना इक्ट्ठा कर संबंधित रिटर्निंग आफिसर को इसकी जानकारी दी गयी। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मतदान को प्रभावित करने वाले अन्य कारको यथा-धन का वितरण, शराब वितरण आदि की जांच करायी गयी, किन्तु अभी तक पैसा, शराब व अन्य सामग्रियों को बांटने की कोई घटना संज्ञान में नही आई। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने सेक्टर में आने वाले गांव के ग्रामीणों से यथासम्भव संवाद स्थापित किया जा रहा है। भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाताओं को सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार प्रोत्साहित कर रहे है तथा अराजक तत्वों, जो किसी मतदाता को मतदान करने से रोकने या किसी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु डराया या धमकाया जा रहा हों, के संबंध में भी जांच किया गया ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में नही आया।