मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र 2022 पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर देने से शिक्षकों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, अटेवा जौनपुर के लोग एक दूसरे से प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुरानी पेंशन बहाली का जोरदार स्वागत किया । अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के संघर्ष का परिणाम आज सामने है उन्होंने सभी से पुरानी पेंशन के लिए वोट करने की अपील की l अटेवा जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान सरकार के प्रति आभार जताया और आशा व्यक्त किया व बताया कि अब कर्मचारियों/शिक्षकों में एक नई आशा और उम्मीद जगी है कि उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल होगी । सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की चुनाव पर टिकी हैं।खुशी का इजहार करते हुए अटेवा जनपद जौनपुर के पदाधिकारी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंदन सिंह जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी , शांत सिंह, शिवबचन यादव , यादवेंद्र नंदलाल यादव को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर किया गया। इस अवसर पर रत्तीलाल निषाद , मनीष यादव , सुभाष सरोज ,विनोद यादव , टी एन यादव व अटेवा जनपद जौनपुर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।