आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के सभी पत्रकारों के हित एवं अधिकारों के लिए सदैव कार्य करने वाली संस्था है ।
इस संस्था का 21 वां स्थापना दिवस पुणे, महाराष्ट्र में 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया था।इस अवसर पर पूणे के कार्यक्रम में किसी कारणवश न पहुंच सकने वाले पत्रकारों को सम्मान पत्र और माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।सभी उपस्थित संपादक व पत्रकार को नए वर्ष की डायरी, कैलेंडर ,स्मारिका आदि वितरित किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक डॉ.सीडी सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रमोद वाचस्पति, केंद्रीय प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने पत्रकार राजकमल मित्र को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संस्था में बदलापुर तहसील अध्यक्ष का पद दिया। व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु पत्रकार प्रभाकर की मानद उपाधि से विभूषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्याम नारायण पांडे ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने पत्रकारों को और पत्रकारिता के आचार संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का विस्तार उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश,बिहार,झारखंड,महाराष्ट्र,दिल्ली,पंजाब,राजस्थान, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश,बंगाल,कर्नाटक,उत्तराखंड सहित एक दर्जन से अधिक प्रांतों में हो चुका है।संस्था से जुड़े हुए कई पत्रकारों को शासन स्तर पर आर्थिक सहायता और सहयोग भी दिलाने का कार्य किया है। इसी के साथ पत्रकारों को यात्रा व चिकित्सा सहित अनेक सुविधाएं दिलाने की दिशा में प्रयासरत है।यह जानकारी केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने दिया।