गोरखपुर अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के 9 विधानसभाओं की स्कूटनी/ पर्चो की जांच करने के बाद 116 पर्चे वैध पाए गए 32 पर्चे सही तरीके से प्रत्याशियों द्वारा भरा नहीं गया था जिसे रिटर्निंग अफसर प्रेक्षक की मौजूदगी में निरस्त किये। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद 9 विधानसभा के चल रहे स्कूटनिग कार्यों का सभी आरओ कक्ष में पहुंचकर निरीक्षण कर रहे थे । प्रेक्षक की मौजूदगी में रिटर्निग अफसर जमा किए गए प्रत्याशियों के पर्चे को चेक किया जिनके पर्चे सही तरीके से नहीं भरे गए थे उनके पर्चे को निरस्त किया गया गोरखपुर जनपद की 9 विधानसभाओं में 116 पर्चे वैध पाए गए हैं 32 पर्चे निरस्त किए गए सदर विधानसभा से 23 प्रत्याशियों ने पर्चे जमा किए थे जिनमें 10 प्रत्याशियों के सही तरीके से पर्चे भरे नहीं गए थे उनके पर्चा निरस्त किए गए हैं अवधेश कुमार नवल किशोर नथानी मनोज शर्मा धर्मेंद्र श्रीवास्तव रामवृक्ष सरवर अली राकेश निषाद मेवालाल सीमा गौतम अरुण बच्चन कैंपियरगंज विधानसभा से 15 पर्चे जमा किए गए थे 13 पर्चे वैध पाए गए 2 अवैध पर्चे पाए गए विद्या भारती अशोक निरस्त किये गए चिल्लूपार विधानसभा से 11 पर्चे जमा किए गए थे 10 पर्चे वैध पाए गए एक पर्चा अरविंद का निरस्त किया गया सहजनवा विधानसभा से कुल 19 प्रत्याशियों ने पर्चे जमा किए गए 15 पर्चे वैध पाए गए 4 पर्चा दिलीप मौर्य राजेंद्र प्रसाद दीपक राज संजय का पर्चा निरस्त किया गया ग्रामीण विधानसभा से 21 पर्ची जमा किए गए थे सोले पर्चे वैध पाए गए हैं 5 डॉ हरिराम रुदल मो मिमातुल्ला कौशल्या देवी सत्यम शुक्ला का पर्चा निरस्त किया गया खजनी विधानसभा सीट के 11 प्रत्याशियों ने जमा किया था किसी का पर्चा निरस्त नहीं किया गया सभी के पर्चे वैध पाए गए पिपराइच विधानसभा से 20 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था 15 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए 5 प्रत्याशियों के पर्चे सही तरीके से भरे नही गए थे निरस्त किए गए बजरंगी सत्येंद्र कन्हैया राजबहादुर शिवदत्त शामिल है चौरी चौरा विधानसभा से 19 पर्चा दाखिल किए गए थे 14 पर्चे वैध पाए गए 5 पर्चे सही तरीके से भरे नहीं गए थे उनके पर्चे निरस्त किए गए रामनेत्र विश्वकर्मा बृजेश्वर कुमार राजेश कुमार सुमन मनीष सिंह शामिल है बांसगांव विधानसभा से 9 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए थे सभी के पर्चे वैध पाए गए। अब 16 फरवरी को कंफर्म हो पाएगा कि अंतिम दिन किन-किन प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे वापस लीये अभी तक 116 प्रत्याशी मैदान में है।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज क्षेत्राधिकारी सी ओ ऑफिस प्रशाली गंगवार मौजूद रही।