मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर चंदवक। क्षेत्र अंतर्गत कोटिया पुरवा निवासीनी रंजना देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय लोग सावधानी बरतें तो काफी हद तक दर्दनाक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। सड़क पर चलते समय यदि मेरे पति सावधानी बरतते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। हादसे के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार की परवरिश में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चार साल की बेटी व पेट में पल रहे शिशु के लालन पालन की बड़ी जिम्मेदारी है। इस दर्दनाक हादसे से मेरी मांग उजड़ गयी तो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। हमने अपने खोए, आप न खोएं, इसलिए सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतें।
विदित हो कि चंदवक बाजार कोटिया गांव निवासी युवक की वाराणसी रोड पर तेज गति से जा रही स्कार्पियो के धक्के से मौत हो गई थीं। अनिल सोनकर (28) पुत्र जीउत सोनकर सब्जी मंडी के लिए प्रातः घर से निकला।आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित दुकान से चाय पी कर सड़क पार करते समय आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ तेज गति से जा रही स्कार्पियो के धक्के से बुरी तरह घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद सब्जी विक्रेता व दुकानदारों ने तत्काल उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए वहां से सीएचसी डोभी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी उसकी चार साल की एक बेटी राखी है और पत्नी रंजना गर्भवती है।