- विधायक ने 33 केवी जीएसएस का किया भूमि पूजन
कठूमर । दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत नाहर खोहरा के गांव मकरेटा में सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर सोमवार विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया।
वहीं गांव मकरेटा में विधायक की उपस्थिति में विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा द्वारा नये तैंतीस केवी जीएसएस के लिए विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर नींव रखी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अलवर उप जिला प्रमुख ललिता मीणा रही। इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा का क्षेत्र वासियों द्वारा माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। और उप जिला प्रमुख ललिता मीणा का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।जीएसएस के लिए भूमिदान करने वाले भामाशाह गिर्राज मीणा का भी स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आरपीएससी हीरालाल मीणा ने की।
इस दौरान विधायक निजी सचिव वीरु बैरवा, पूर्व जिला पार्षद रुपसिंह यादव, पार्षद संजय गुर्जर, खेड़ली ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा, कठूमर ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बोराम गुर्जर, रोनिजाथान सरपंच नंदलाल चौधरी, नाहर खोहरा सरपंच नंदलाल सैनी, बड़का सरपंच विश्राम मीणा, नूरपुर सरपंच गुलाब सैनी, सालवाडी सरपंच नत्थी मीणा, कठूमर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रहलाद जाटव, कठूमर पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा, कांग्रेस कठूमर ब्लॉक महिला अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, एईएन प्रकाश मीणा घोसराना, एईएन शिवराम शर्मा,उपसरपंच मनीषा मीणा, संतोष कैरव, हरिश्चंद्र मीणा मकरेटा, हरदयाल अवस्थी, बाबू चौधरी सेक्रेटरी, हीरालाल सैनी, सहित काफी गणमान्य लोग व भारी तादात में महिलाए मौजूद रहीं।