मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुगौली गांव के पास शुक्रवार की देर रात सांड़ से बाइक के टकरा जाने से सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पेशे से कार मैकेनिक था। घर में कोहराम मचा हुआ है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के हरिकरन पट्टी देवाकलपुर निवासी 24 वर्षीय गुंजेश शहर में मारुति सुजुकी एजेंसी में मैकेनिक के तौर पर कार्यरत थे। वह बाइक से रोजाना आते-जाते थे। वह रात में करीब 11 बजे घर आते समय जौनपुर-केराकत मार्ग पर दुगौली में भारतीय स्टेट बैंक मुफ्तीगंज शाखा के पास पहुंचे तो अचानक दौड़ते हुए सड़क पार कर रहे बेसहारा सांड़ से टकराकर बाइक समेत गिरने से बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत गुंजेश चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। पिता का वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है। तीनों बड़े भाई रोजी-रोटी कमाने की गरज से परदेस रहते हैं। मुफ्तीगंज बाजारवासियों का कहना है कि स्टेट बैंक के पास दर्जनों की संख्या में बेसहारा मवेशी टहलते रहते हैं। इनकी वजह से आए दिन दुर्घटना होती है। यदि सरकार के आदेश के अनुपालन के क्रम में ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी इन्हें गोशाला में रखते तो शायद युवक की जान बच जाती।