कठूमर।दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार सीएचसी परिसर में हरियाणा, यूपी, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, गंगापुर, करौली, हिंडौन सहित कई जिलों के 24 जीएसटी अनुज्ञा पत्र धारक कबाड़ी वालों ने दोपहर 12:00 बजे से पहले 400 रूपए रोकड अमानत राशि जमा करा कर के अस्पताल में गत कई वर्षों से पड़े अनुपयोगी व कबाड़ में पड़े सामान की दोपहर बाद शाम को लगी बोली में भाग लिया। कबाड़ी के सामान की बोली की शुरुआत 30000 रूपए से प्रारंभ की गई और अंतिम बोली 31000 रूपए जीएसटी अलग से रही।
सीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा ने बताया कि 5 सदस्यीय टीम की मौजूदगी में गत कई वर्षों से अनुपयोगी नकारा कबाड़े में पड़े सामान की बोली लगवाई गई। कमेटी में सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा, कठूमर ट्रेज़री के जेटीओ अरुण शर्मा, लक्ष्मणगढ़ से लेखाकार सुरेश मीणा, कठूमर सीएचसी से लेखाकार अलका मीना व राम रतन सैनी मेल नर्स प्रथम की मौजूदगी में चिकित्सालय परिसर में बोली लगवाई गई थी। जिसमें 24 जीएसटी धारक कबाड़ी वालों ने भाग लिया।मौके पर ही राहुल बुंदेला लक्ष्मणगढ़ नामक फर्म के नाम 31000 रुपए व जीएसटी के साथ अलग से छोड़ी गई। नकारा, अनुपयोगी कबाड़े में पड़ा सामान की बोली लगाकर दिया गया।