- निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दबंगों से हद में रहने की अपील अन्यथा होगा सीधा टकराव
मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
सुलतानपुर। निषाद विकास संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने अपनी टीम के साथ लम्भुआ तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा महमूदपुर में दबंगों द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे निषाद परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें समुचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
ज्ञातव्य हो कि लम्भुआ तहसील के महमूदपुर निषाद बस्ती के निषादों को पड़ोसी गांव के सैकड़ों दबंगों द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार प्रताड़ित करने के अनुक्रम में उन्हें मारा-पीटा और उनके घर तोड़े जा रहे हैं, जिससे निषाद समुदाय की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में भय व्याप्त है। शासन-प्रशासन से कोई मदद न मिलने की स्थिति में मजबूर होकर ग्राम सभा के निषाद अपना घर छोड़कर इस कपकपाती ठंड में जंगलों व नदी के किनारे आश्रय लेने को मजबूर है।
शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर पीड़ितों के लिए सुरक्षा व न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन पीड़ितों को सुरक्षा देने में असमर्थ हो तो वह हमें अवगत कराएं हम लोग किसी भी दशा से निपटने के लिए तैयार है किन्तु हम अपनों को इस तरह पताडित होते नही देख और सह सकते। श्री निषाद ने उत्पातियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्दोष व भोले-भाले निषादों को प्रताड़ित करना छोड़ दें वरना उन्हें कहीं छुपने की जगह नहीं मिलेगी।
घटनास्थल पर वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष फौजी सन्तोष सोनकर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव राम उजागिर यादव, निषाद विकास संघ के जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार निषाद, शिवलाल निषाद, प्रदीप सोनकर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।