गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई वाहन चोरों के गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन तड़ा द्वारा निर्देशित किए गए अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी की देखरेख में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक थाना चौरी चौरा ने चोरी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वाहन चोर व उनका सहयोग करने वाले पांच अभियुक्तों के पास से 5 मोटरसाइकिल दो मास्टर चाबी दो पेचकस सहित चोरी के अन्य संसाधन के साथ समीउद्दीन उर्फ चुन्नू पुत्र सहाबुद्दीन पुत्र मुण्डेरा बजार (मस्जिद के बगल) थाना चौरी चौरा गोरखपुर मनीष यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी म0नं03 वार्ड 2 मुण्डेरा बाजार थाना चौरी चौरा गोरखपुर तथा चोरी किये गये मोटरसाइकिल को बेचने में मदद करने वाले अभियुक्तगण दीपक कुमार गौड पुत्र जगदीश प्रसाद गौड निवासी सरैया न्यू थाना चौरी चौरा गोरखपुर स्थायी पता ग्राम रेपुरा थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज (बिहार) आदम पुत्र रहमान निवासी बरबसहा थाना झंगहा गोरखपुर किशन सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 रामकृपाल सिंह निवासी भगवानपुर टोला तुलसीपुर थाना चौरी चौरा गोरखपुर को भिन्न भिन्न स्थानो से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की पांच अदद मोटरसाइकिल दो अदद मास्टर चाभी दो अदद पेचकश एक अदद प्लास एक अदद छोटी आरी लोहे की बरामद किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर व चेचिस नं0 से छेडछाड कर गाडियो को बेचने का संगठित गिरोह चलाया जा रहा था।