वसीम अहमद की रिपोर्ट
जगदीशपुर,अमेठी।दबंग ठेकेदारों की मर्जी के आगे नहीं चलती पुलिस व वन विभाग की जहां एक तरफ प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है।वहीं दूसरी तरफ लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा भरपूर फायदा लिया जा रहा है।आचार संहिता का जी हां हम बात कर रहे हैं अमेठी जिला के तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के केशवदास का पुरवा की जहां वन माफियाओं के द्वारा दो आम के हरे पेड़ काटे गए।अगर यही हाल रहा तो क्षेत्र को रेगिस्तान बनने में समय नहीं लगेगा स्थानीय ग्रामीणों और किसानों की माने तो दबंग लकड़ी के ठेकेदारों का है बोलबाला प्रशासन व वन विभाग की खाउ कमाउ नीति के चलते हो रहे हैं बड़े पैमाने पर कार्य जहां आए दिन ट्रकों से भर कर लकड़ी बाहर देशों में भेजी जाती है इस पर नहीं पड़ती किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं लकड़हारे का आरा चलता ही रहता है।जिसमे स्थानीय वन दरोगा व अलावा वनकर्मी चंद पैसे की खातिर बिना परमिट पेड़ कटवाने में जरा सा भी नही हिचकते।ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिम्मेदार के कान पर जू नही रेंगती अतवारा में क्षेत्र की कटाई लकड़ी को ट्रकों पर लादा गया लेकिन जिमेदार तो मूक दर्शक है।कभी कभार खानापूर्ति के नाम पर दो पेड़ की जगह एक का जुर्माना कर खानापूर्ति कर लेते है।वहीं जब इस सम्बंध में पत्रकार वन दरोगा से जानकारी लेने का प्रयास करते है।तो वह गाली गलौज कर अभद्रता पर उतारू हो जाते है।वहीं इस मामले में जिला वन अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।