कठूमर से दिनेश लेखी की रिपोर्ट
कठूमर ।उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत के सरपंच शेरसिंह मीणा ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में हर वर्ष ग्राम वासियों के समक्ष अपने विकास कार्यों को सामाजिक अंकेक्षण के लिए रखते हैं। इस वर्ष भी 17 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2022 तक की द्वितीय वर्ष की विकास यात्रा को भी ग्राम वासियों के समक्ष सामाजिक अंकेक्षण के लिए पंपलेट के माध्यम से सूचनार्थ प्रकाशित करवाया।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि इस वर्ष में किए गए कार्य में इंटरलॉकिंग सड़क का करन कोली के मकान से विजय सिंह चौधरी के मकान तक, इंटर लॉकिंग सड़क खेड़ली बाईपास रोड से मुकेश बाल्मिकी के मकान तक , इंटर लॉकिंग सड़क खेडली बाईपास रोड से बदन पीटीआई के मकान तक, कस्बे में संपूर्ण कचरे की सफाई मानसून पूर्व में मानसून के बाद , नाला निर्माण अशोक खटीक के मकान से मेन रोड सब्जी मंडी तक , नाला का निर्माण दीपक अग्रवाल की दुकान के सामने, इंटर लॉकिंग सड़क जलदाय विभाग से नत्थी जाट के मकान तक, सपोर्ट दीवार एवं पुलिया खेड़ली बाईपास रोड से बदन पीटीआई के मकान तक, नाले को उठाना सामोली रोड गिर्राज पटवारी के मकान से कैलाश पटवारी के नोहरे तक, सपोर्ट दीवार डॉक्टर गोपाल के नौहरे से खेड़ली बाईपास रोड तक, संपूर्ण कस्बे में नालियों में क्रॉसकट निर्माण ,इंटर लॉकिंग सड़क रघु मैरिज होम के पास से नगर खेडली रोड तक , इंटर लॉकिंग सड़क यादराम जाटव के मकान से छगनलाल जाटव के मकान तक, प्रधानमंत्री आवास धीरसिंह मीणा ,तेजू धोबी ,चंदा भडबूजा, ग्राम पंचायत भवन में सौंदर्यीकरण एवं फर्नीचर कार्य, सांसद निधि से स्ट्रीट सौर ऊर्जा लाइट रसाला गेट, सेड माता का मंदिर , वार्ड नंबर 1 में लगाई, सांसद निधि से कस्बे में नगर रोड पर यात्री विश्राम स्थल बनाया, सांसद निधि से पानी का टैंकर मिला, कस्बे के अहिंसा सर्किल नगर बस स्टैंड पर हाई मास्क लाइट का निर्माण कार्य चालू है।,कस्बे के मैन मार्केट में इंटरलॉकिंग सड़क दिलीप जैन की दुकान के सामने से बनवाई गई उक्त कार्य योजना पिछले वित्तीय वर्ष में हुए जो ग्राम वासियों के समक्ष सामाजिक अंकेक्षण के लिए सूचनार्थ प्रकाशित किए गए हैं
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर कस्बे में हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी तथा ग्राम पंचायत के सीमा में दो गेट निर्माण किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि आगामी मेरे पास 3 साल शेष हैं। जिसमें कस्बे के लिए विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी कस्बे की गली गली को पक्का किया जाएगा।