कठूमर। कस्बा स्थित धुधकुटी आश्रम पर शिव परिवार और राधारानी की प्रतिमाओ की बलरामदास महाराज के सानिध्य प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण आहूति के साथ विधी विधान से सम्पन्न हुई।
इस दाैरान राज्य सरकार की काेराेना गाईड लाईन की पूर्ण पालना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई
जानकारी के अनुसार कठूमर कस्बा के मसारी राेड स्थित धुधकुटी आश्रम पर पांच दिवसीय शिव परिवार और राधारानी की प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा विधानाचार्य पं.भारतभूषण भारद्वाज व आचार्य पं.मनाेज भारद्वाज द्वारा प्रतिमाओ का जन्मसेन,अन्नप्राशन,वस्त्र व ईत्र धारण कराकर सर्वे भवंतु सुखनाः की कामना के साथ मंत्राेच्चारणाे से हवन यज्ञ मे पूर्ण आहूति दी। और विधी विधान से प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई गई। इस दाैरान समाजसेवी अनिल कूलवाल धर्मपत्नि कुसुम कूलवाल व साेमेश्वर चाैधरी धर्मपत्नि ममता चाैधरी ने हवन यज्ञ मे विधी विधान से आहूति दी। और प्रतिभाओ काे सिर पर धारण कर मंदिर परिसर की परिक्रमा की। इसके वाद प्रतिष्ठित प्रतिमाओ की महाआरती की गई। कार्यक्रम के अंत मे भाेजन प्रसादी कराई गई। इस माैके डा.रामस्वरूप दुरेजा,डा.दीनदयाल शर्मा, रामबाबू गुप्ता,डा.गुल्लू दुरेजा,पत्रकार जीतेन्द्र जैन,अनिल टिकल खण्डेलवाल सहित अनेक लाेग माैजूद रहे।