अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर में सूर्य उपासना के प्रतीक मकर संक्रांति पर्व गोरखनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है मान्यता है कि प्रातः काल स्नान ध्यान दान पुण्य पूजा पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। गोरखपुर में योगीराज गुरु गोरखनाथ की युगो से चली आ रही परंपरा के अनुसार लाखों श्रद्धालु आज खिचड़ी चढ़ा रहे हैं इसी के साथ-साथ गोरखनाथ पीठाधीश्वर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी चढ़ाने का कार्य किया है और खिचड़ी चढ़ाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सूर्य उपासना से जुड़ा हुआ पर्व है लाखों श्रद्धालु इस दिन खिचड़ी चढ़ाने का कार्य करते हैं आज के दिन प्रातः स्नान ध्यान के पश्चात लोग दान करने के पश्चात खिचड़ी चढ़ाते हैं युगो से चली आ रही परंपरा के अनुसार लाखों श्रद्धालु आज खिचड़ी चढ़ा रहे हैं यह पर्व देश में विभिन्न नामों से जाना जाता है हर प्रदेश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है आज भी या पर धूमधाम से मनाने का सिलसिला जारी है प्रदेश वासियों और देशवासियों को मकर संक्रांति के अवसर पर बधाई दे रहा हूं ।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आस्था के साथ साथ वर्तमान समय में हमें कोरोना महामारी को भी देखना है सतर्कता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है सार्वजनिक स्थानों पर जाते हुए हम मास्क जरूर लगाएं बीमार कमजोर इम्यूनिटी के लोग गर्भवती महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवा ले।