मण्डल हेड गिरजा शंकर की रिपोर्ट
जौनपुर। शहर कोतवाली, स्वाट व संर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बोलेरों, 46 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस नकदी व अन्य सामान बरामद किया।
डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस रात्रि चेकिंग व गस्त में मानिक चौक पर मौजूद थी कि प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी सर्विलांस मय टीम के उपस्थित आ गये, तभी मुखबिर कि सूचना पर राजा साहब के पोखरा के पास से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों चोर चोरी की बोलेरो से चोरी का सामान लेकर जा रहे थे कि रास्ते में गिरफ्तारी हो गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर सिपाह चौकी क्षेत्र से अन्य सामान बरामद हुआ। उपरोक्त चोरी बोलोरो थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर व सरायमीर से चोरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शनि उर्फ दिलीप उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम स्यादा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के निषानदेही पर दो चोरी की बोलेरों गाड़ी, चोरी की 46 मोबाईल, दो ग्राइन्डर मिक्सर, एक जूसर, एक इन्डेक्सन सेट, दो कपप्लेट सेट, छः फैन पत्ती, एक गिजर, तीन स्पीकर, एक प्रिन्टर, ग्यारह पीस जीन्स पैंट, तेईस पीस पैंट का कपड़ा, एक थान शर्ट का कपड़ा, चार पीस लहंगा का कपड़ा, चार पीस सूट सलवार,एक साड़ी, एक चुनरी, एक टीशर्ट, एक छोटी बैट्री, तीन छोटा गैस सलेंडर,एक बंडल पानी का पाईप, चार खुला हुआ पानी का पाईप,दस जोड़ी जूता, दस बेल्ट, 20,115 रुपया नगद, अवैध देशी तमन्चा . कारतूस बरामद किया गया है।