कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर मिशन स्व: भीखाराम जाटव पुत्र रामसहाय जाटव उम्र 45 वर्ष ग्राम चैनपुर तहसील कठूमर, जिला अलवर राजस्थान के नाम पर चल रहा है।
मिशन के सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र मसारी ने बताया कि बहुत दु:खद घटना स्व: भीखाराम जाटव अपने घर इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे,जिसका दिनांक- 20/12/2021 को पेट में दर्द होने के कारण निधन हो गया और इनका परिवार बेसहारा हो गया।
स्व.भीखाराम के माता पिता बचपन में ही गुजर गए । एक छप्पर झोपडी है। एक हिस्से का कमरा है। ओर जमीन नहीं के बराबर है।
बड़े दुखः की बात तो ये है कि इस जिंदगी के सफ़र में पांच छोटे छोटे बच्चे है। पिता का सहारा उठने से बच्चे अनाथ हो गए बिल्कुल बेसहारा हो गए है।
अब इन बच्चों की पढ़ाई और पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ पड़ी और अब आय का कोई स्त्रोत भी नहीं है।
सोशल मीडिया से जुड़े सभी समाज बंधुओ से सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन किया जा रहा है कि आप सभी उक्त परिवार के लिए आर्थिक सहयोग करें।
*आओ मिलकर छोटा सा सहयोग करें और दुखः के इस घोर संकट में अपनी इच्छा के अनुसार रुपये यथा
*11, 21, 51, 101, 201, 251, 501, 1100, 2100, 5100, 11000* देकर परिवार की आर्थिक मदद करें व पालनकर्ता बने
खाता धारक खुशीराम सैनी (सयुंक्त खाता) 7459000100013475
IFSC कोड
PUNB 0745900 पंजाब नेशनल बैंक समूची कठूमर।
सम्पर्क सूत्र :=
1. जोरमल जाटव सरपंच साहब दांतिया 9001678216
2. सोहनलाल जाटव 9166529026 3.महेंद्र सिंह मसारी 9413272110
4. उदय सिंह मसारी 8949669277
आपके सदैव आभारी रहेंगे
निवेदन कर्ता:-समस्त ग्राम चैनपुरा तहसील कठूमर जिला अलवर।