मण्डल हेड गिरजाशंकर की रिपोर्ट
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती शिवानी रावत की अध्यक्षता में कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए े वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार, जौनपुर का वर्चुवल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
निरीक्षण में डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1220 बन्दी है जिसमे पुरूष 1117 तथा 60 महिला बन्दी हैं। महिला बन्दियों में सिद्धदोष 4 तथा विचाराधीन 56 हैं, जिसमें विचाराधीन पुरूष बन्दी 976 तथा सिद्धदोष 140 है। महिला बन्दियों के साथ 06 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चे है। जिला अस्पताल में कोई बन्दी नहीं हैं। जेल अस्पताल में कुल 13 बन्दी है। किशोर बैरक में 18 से 21 वर्ष तक की आयु के 43 किशोर बन्दी है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत की गतिविधियो के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि गरीब, असहाय वर्ग के ऐसे बन्दी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने वादों की पैरवी हेतु वकील नही कर पा रहे हैं, वे जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कारागार अधीक्षक द्वारा अग्रसारित कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कराया जाता है। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दियों को चिन्हित कर उनके प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित कराना सुनिश्चित करें जिससें निःशुल्क अधिवक्ता नामित किया जा सके। जेल बैरको तथा परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने एवं संक्रामक रोगों/कोविड महामारी के प्रचार के रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियां एवं नियमित सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।