मण्डल हेड गिरजाशंकर की रिपोर्ट
शाहगंज, जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के छिड़वा भादी गांव में किन्नरों का एक दल पुत्र प्राप्ति के बाद एक परिवार से नेक लेने गया। जहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में तीन किन्नरों को मामूली चोट आ गयी। भड़के किन्नरों ने कोतवाली पहुंच हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा आरोपित पर मामला दर्ज किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
क्षेत्र के उक्त गांव निवासी नन्दलाल प्रजापति पुत्र राम पलट के घर पिछले दिनों पुत्र पैदा हुआ था। जानकारी के बाद गुरुवार बधाई देने किन्नरों का दल घर पहुंचा। किन्नरों का आरोप है कि पिता पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें बिट्टू, पिंकी एवं छोटकी तीनों किन्नर घायल हो गए। वहीं घायल होने के बाद दर्जनों की संख्या में
किन्नरों ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाली का घेराव कर आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडे हुए थे। दो घंटे बाद किन्नरों की संख्या बढ़ती देख आनन फानन में पुलिस ने तीनों घायलों का मेडिकल मुआयना करा कर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।