महसी बहराइच। आए दिन मरीजों के साथ बदसलूकी का मामला आता है सामने पागल डॉक्टर प्रवेश पांडे को पागल स्वयं सीएससी अधीक्षक ने भी स्वीकार किया इससे पूर्व में भी एक मामला आया था सामने जिसमें इंक्वायरी बैठाने की बात कही गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ताजा मामला आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 का है जहां पर अशोक कुमार शुक्ल निवासी चंपईया अपने किसी परिजन को लेकर अस्पताल आए थे उसकी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्होंने डॉ प्रवेश पांडे से कहा कि हमें रेफर कर दीजिए इतनी बात से न जाने क्यों भड़क गए पागल डॉक्टर प्रवेश पांडे और मरीज के साथ परिजन आए अशोक शुक्ल को चोर बदमाश कह कर थप्पड़ मारने की बात कही जबकि अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि मैं नेशनल भारत समाचार से पत्रकार हूं जिस पर तो डॉक्टर साहब आग बबूला हो गए आखिरकार क्या मरीजों को मारने का अधिकार व अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने का अधिकार मिल गया है डॉक्टर प्रवेश पांडे को महसी अस्पताल काफी चर्चा का विषय बन चुका है आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं जिससे ग्रामीण काफी परेशान है पूर्व में धरना प्रदर्शन भी किया गया था पत्रकारों के द्वारा जिसके बाद एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया था और कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
*जनपद बहराईच से सतीश तिवारी की खास खबर*