विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन पूर्वांचल को धार देने के लिए सुल्तानपुर पंहुचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,सांसद मेनका संजय गांधी व सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए.वर्मा सहित जिले के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आवास विकास के मैदान में विशाल जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा,बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी पार्टियां है. बहन जी आती हैं तो एक जाति का काम करती हैं. अखिलेश आते हैं तो दूसरी जाति का काम करते हैं. मोदी जी, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास होता है.कहा कि तुष्टीकरण करने वाली जातिवादी पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का कल्याण व विकास नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा मोदी- योगी सरकार ही इस तरह के काम गरीबों के लिए कर सकती है और की है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह से नेस्ताबूद हो गया है और अब वहां पर विकास की बयार जारी है।उन्होंने कहा सुल्तानपुर में 24 घंटे बिजली देने का काम शुरू हो गया है।उन्होंने सुल्तानपुर के विकास के तमाम कार्यो को गिनाते हुए कहा कि 40 साल पुरानी चीनी मिल का विस्तार और जीर्णोद्वार कार्य चुनाव बाद शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘पहले राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था. लोग बच्चियों को बाहर भेजने से पहले डरा करते थे.लेकिन पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता को पलायन करने वाले गुंडे खुद पलायन कर रहे हैं।अब उत्तर प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है वह बहन,बहू बेटियों पर नजर उठा कर देख सकें।आज गुंडे खुद सरेण्डर कर रहे हैं।गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं.गृह मंत्री ने कहा, ‘यूपी में बुआ- बबुआ की सरकार में किसी का भला नहीं हुआ. दोनों ही पार्टियां जातिवाद और परिवारवाद पर चलने वाली पार्टियां हैं. भाषण के शुरुआत में उन्होंने कहां कि मैं सुल्तानपुर की पवित्र भूमि पर आया हूं यह प्रभु श्रीराम के पराक्रमी पुत्र कुश ने इस नगरी को बसाया था। यहां पर हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था।
जनसभा को किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल, विधायक देवमणि दिवेदी, सूर्यभान सिंह राजेश गौतम, सीताराम वर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह छंगू,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।इस मौके पर पालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जयसवाल आलोक आर्य प्रवीण कुमार अग्रवाल आनंद द्विवेदी महामंत्री विजय त्रिपाठी घनश्याम चौहान संदीप सिंह धर्मेंद्र बबलू ,काशी क्षेत्र महिला मोर्चा पदाधिकारी बबिता तिवारी व कंचन कोरी सहित सभी जिला पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारीगण मौजूद रहे।