पंकज कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर में 19 वे वार्षिक खेल कुद के दूसरे दिन खो खो मैच खेला गया । मैच के मुख्य अतिथि पिपराइच ब्लाक प्रमुख जनार्दन जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख जनार्दन जायसवाल ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ज्योति इंटर कालेज राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। खेल में हार का मलाल और जीत का अहंकार नहीं होना चाहिए। खेल से बच्चो की प्रतिभा में निखार होता है। दूसरे दिन हुए खो खो मैच में सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच में सरस्वती हाउस विजयी रहा जबकि उपविजेता यमुना हाउस रहा। तीसरे स्थान पर गंगा हाउस जबकि चौथा स्थान कावेरी हाउस ने प्राप्त किया।सीनियर बालिका वर्ग खो खो में फाइनल मैच विजेता कावेरी हाउस रहा जबकि सरस्वती हाउस उपविजेता रहा। तीसरे स्थान पर गंगा हाउस और चौथे स्थान यमुना हाउस ने प्राप्त किया। खो खो के जूनियर वर्ग के फाइनल के विजेता कावेरी हाउस और यमुना हाउस उपविजेता रहा।सरस्वती हाउस तीसरे स्थान और गंगा हाउस चौथे स्थान पर रहा।विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार सन राइज एकेडमी के प्रबंधक शिव कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, भाजपा जिला मंत्री रामानन्द यादव, अजय कुमार यादव, अष्टभुजा मिश्र, अमरेंद्र प्रजापति, इम्तियाज हुसैन, मनीष विश्वकर्मा, सनौर अली, लक्ष्मी यादव, नवीन तिवारी, विनीत विश्वकर्मा, प्रभात दूबे, पंकज कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, भोला यादव, अनिता विश्वकर्मा, रश्मि सिंह, प्रतिमा पाठक, किरन त्रिपाठी, पुनीता पाण्डेय, सुषमा शर्मा, काजल शर्मा, अर्चना पाण्डेय, हुस्ना जहां, सोनी मौर्या, करुणा तिवारी, कल्पना मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।