बहराईच के विकास खण्ड महसी थाना हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के पन्नहा गांव में राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। ग्यारह दिवसीय कथा 08 दिसंबर 2021 से 18 दिसंबर 2021 तक का अनुपम आयोजन किया गया। अवध धाम से पधारे श्री श्री 108 श्री मोनी बाबा जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री अवध बिहारी शरण जी महाराज के द्वारा पन्नहा हनुमान मंदिर के परिसर में समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु राम कथा ज्ञान यज्ञ एवं शास्त्रोक्त पूजन सस्वर मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। क्षेत्र वासियों की तरफ से मुख्य जजमान के रूप में श्री जयप्रकाश नारायण अवस्थी सपत्नी पूरी तन्मयता एवम श्रद्धा के साथ संकल्प लिया। इस पूजन में क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार एक-एक दिन के जजमान बने और पूजन अर्चन किया। सायंकाल 6:00 बजे से श्री राम कथा की संगीतमय प्रस्तुति विविध वाद्य यंत्रों के साथ की गई। साथ ही साथ भगवान श्री राम जन्म की सुंदर एवं आकर्षक झांकी, वाह श्री सीताराम विवाह की सुंदर झांकी की प्रस्तुति भी की गई। कथावाचक श्री अवध बिहारी शरण जी महाराज जी ने कहा -सनातन धर्म की रक्षा एवं संपूर्ण जगत के कल्याण हेतु श्री रामचंद्र जी के चरित्र का अनुसरण कर हमें अपने जीवन में सुधार लाने की आवश्यकता है। जिससे आने वाली पीढ़ियों में भगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति एवं बड़ों के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो। श्री व्यास जी ने कहा- परहित सरिस धर्म नहिं भाई । पर पीड़ा सम नहिं अधमाई।। अर्थात हमें वही काम करना चाहिए जिससे लोग कल्याण हो संसार की भलाई हो हमें भूल कर भी कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी को भी कष्ट हो। मुख्य जजमान श्री जयप्रकाश नारायण अवस्थी ने कहा इस प्रकार की कथा का आयोजन होने से लोगों में ईश्वर के प्रति जागृति आती है। वही आयोजक के रूप में श्री माधव देव मिश्र ननकू भैया ने कहा राम कथा श्रीमद् भागवत कथा एवं रामलीला के द्वारा लोगों में श्रद्धा का भाव पैदा होता है। आचार्य राम खेलावन मिश्र ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में ईश्वर के प्रति भक्ति अनुराग और जीवन की सार्थकता के दर्शन होते हैं। इस भव्य आयोजन में लोगों ने पूरी तन्मयता से सहयोग किया एवं तन मन धन से योगदान दिया आयोजन कर्ता के रूप में श्री माधव दीन मिश्र, आचार्य रामखेलावन मिश्र, राकेश कुमार अवस्थी, शंकर दयाल अवस्थी, किशोर अवस्थी, सिद्धनाथ शुक्ला, लवकुश उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे।
जनपद बहराईच से सतीश तिवारी की खास खबर