वाराणसी।प्रधानमंत्री आज दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुचे पीएम मोदी के बनारस पहुंचते ही फूलो की बर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया साथ लगे मोदी मोदी और हर हर महादेव के नारे प्रधानमंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
वह ललिता घाट पर स्थित प्रतिष्ठित मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे, जहां वे डबल डेकर नाव अलकनंदा क्रूज पर पहुंचे थे। पीएम शाम करीब छह बजे जहाज पर सवार होकर गंगा आरती भी देखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र स्नान किया।
भगवा रंग की पोशाक में पीएम मोदी ने पवित्र नदी पर फूल चढ़ाए और माला पर मंत्रों का जाप किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए गंगा से जल भी लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे।
प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की और मोदी, मोदी और हर हर महादेव के नारे लगाए। दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में बिहार और नागालैंड के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। यहां काल भैरव मंदिर के महंत कैलाश नाथ दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान काल भैरव की पूजा भैरव अष्टक मंत्र और भैरव बीज मंत्र से विधि विधान से मंदिर परिसर में 15 मिनट और मंदिर की ओर से की। इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ का पूजन किया।
आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में जब वे गेस्ट हाउस पहुंचेंगे तो उन्हें सबसे पहले अदरक इलायची की चाय, पोहा, ढोकला और समोसा परोसा जाएगा। वहीं रात्रि भोजन का मेन्यू तैयार कर लिया गया है। उपवास व अन्य कारणों से मेन्यू को बदला भी जा सकता है।
पीएम मोदी को परोसी जाएंगी ये चीजें
प्रधानमंत्री मोदी को खाने में दाल, चावल, रोटी, दही, पापड़ का अचार, सलाद, दो प्रकार की सब्जियां, एक सूखी और एक रसीली (मौसमी), जिसमें आलू, पत्ता गोभी, मटर, गाजर आदि परोसी जाएगी। आखिर में गुजराती खिचड़ी या किसी अन्य प्रकार की मांग होने पर उसी के अनुसार भोजन परोसा जाएगा।
मंगलवार सुबह नाश्ते का मेन्यू
पीएम मोदी को मंगलवार की सुबह बनारसी कचौड़ी, जलेबी, ढोकला, सैंडविच, टोस्ट, अदरक इलायची की चाय और कुछ मिठाई और पीने के लिए गुनगुना पानी की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री के दौरे पर एनडीआरएफ ने संभाली जल मार्ग सुरक्षा की कमान।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर महादेव भक्तो को समर्पित किया एवं जल मार्ग से गंगा घाटो से होते हुए ‘’दिव्य काशी, भव्य काशी’’ की मनोरम भव्यता का दर्शन किया | विभिन्न राज्यों से आये मुख्यमंत्री और अन्य इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने प्रधानमंत्री के गंगा भ्रमण के दौरान एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीमों को वाराणसी के गंगा घाटो पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था एवं किसी भी आपात कालीन स्थिति से निपटने हेतु तैनात किया गया | माँ गंगा की लहरों के बीच प्रधानमंत्री के क्रूज(अलकनंदा) को एनडीआरएफ की टीमों ने मोटर बोट, प्रशिक्षित बचावकर्मी, वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, मेडिकल टीम, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ सुरक्षा घेरा बनाते हुए खिड़कियाघाट घाट से ललिता घाट , ललिता घाट से रविदास घाट, रविदास घाट से अन्य घाटों पर आयोजित सौंदर्य और उत्सव को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे और प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए, पुनः दशाश्वमेध घाट से रविदास घाट तक जलमार्ग में सुरक्षा प्रदान की जिससे किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत राहत व बचाव कार्य किया जा सके ।।