बिजनौर में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा हुआ खालसा इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मोर्य का परिवहन मंत्री अशोक कटारिया व भाजपा के दिग्गज नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा। बिजनौर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। एवं बिजनौर की दो सड़कों का आज नामकरण भी किया गया है।
वीओ-बता दें कि बिजनौर के नूरपुर में स्थित खालसा इंटर कॉलेज में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में लोक निर्माण विभाग एवं राजकीय निर्माण निगम व सेतु निगम की विभिन्न 200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया तथा 300 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा की तथा बाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस वार्ता की और प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बिजनौर के 2 मार्गों का नामकरण किया बिजनौर चांदपुर मार्ग आज से महात्मा ज्योतिबा फूले मार्ग के नाम से जाना जाएगा एवं बिजनौर नूरपुर मार्ग मान्यवर कांशीराम के नाम से जाना जाएगा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 में फिर से भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है।