[jeg_weather location=”Uttar pradesh” auto_location=”true” count=”4″ item=”show”]
खेड़ली नायब तहसीलदार एवं थाना अधिकारी ने की कार्रवाई
कठूमर ।दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम रामकिशोर मीणा के निर्देशन में खेड़ली थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर को जप्त किया।
उप तहसील खेड़ली के नायब तहसीलदार एवं पुलिस थाना खेड़ली थाना अधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वजह से भरे हुए ट्रैक्टर को जप्त कर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सुबह उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा के निर्देशानुसार बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर थाने में बंद किया गया तथा खनिज अभियंता खनिज विभाग अलवर को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इधर कस्बा कठूमर में भी प्रातः कालीन सुबह 5:00 बजे मैन बाजार में होते हुए तेजी से ट्रैक्टर दौड़ते हुए निकलते हैं। जिससे आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सुबह लोग घूमने फिरने निकलते हैं।और बजरी से भरे ट्रैक्टर तेज दौड़ते हुए मुख्य बाजार से होकर निकलते हैं। इसकी और भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर लगातार लोग बजरी के ट्रैक्टरों को निकलने की पोस्ट डाल रहे हैं। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
आज जो खेडली में कार्रवाई हुई उससे ऐसा लगा कि प्रशासन शक्ति में आ गया है।और अवैध खनन के खिलाफ कठूमर में भी कार्रवाई होगी