सुलतानपुर से विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
सुल्तानपुर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जारी अमृत महोत्सव के तहत विवेक नगर के स्वामी विवेकानंद पार्क में रविवार को विवेक नगर ,आदर्श नगर तथा निराला नगर वार्ड के विभिन्न मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें वीर सपूतों को नमन करते हुए जगह जगह पर समाज के लोगों के द्वारा दो बालिकाओं को भारत माता एवं रानी लक्ष्मीबाई बनाकर तिरंगा यात्रा में शामिल किया गया। भारत माता की आरती समाज सेविका पूसा मिश्रा ने अपने गली में उपस्थित सभी महिलाओं के साथ करते हुए देश की आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों को याद करते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम उद्घोष करते हुए यात्रा में शामिल बच्चों एवं युवाओं के साथ माताओं बहनों एवं समाज के विभिन्न वर्गों का पूर्ण सहयोग किया ।कार्यक्रम में शिव नारायण तिवारी, अशोक कुमार श्रीवास्तव, इंद्र देव मिश्रा, संदीप सिंह, संतोष दुबे, आशीष सिंह, रानू, बनवारी लाल गुप्ता, रामचरित्र पांडेय, अंशु सिन्हा, प्रतिमा सिंह, उदय भान पांडेय आदि रहे। शहर के वृंदावन बरनवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विवेक नगर सुलतानपुर में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें विद्यालय के भैया बहन एवं समस्त आचार्य आचार्य तथा विवेक नगर मोहल्ले के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में सम्मिलित रहे।
उधर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिकवाजितपुर के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। वीर सपूतों को याद किया गया तथा देश भक्ति का प्रण लिया गया। लोगों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी।इस मौके पर बीडीसी उमाशंकर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राम धीरज, मनोज कुमार, जियालाल आदि मौजूद रहे।