कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे के अंबेडकर पार्क में सविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई।
अंबेडकर विकास समिति के प्रवक्ता अशोक वर्मा ने बताया कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। बाबा साहब का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ उन्हें 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया। बाबा साहब अंबेडकर एक विधि वेता अर्थशास्त्री राजनीतिक और समाज सुधारक थे दलित समाज मजदूर वर्ग महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाया ।
अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष महेश जाटव ने बताया कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिए गए महत्व का हमें स्मरण करते हैं। डॉक्टर अंबेडकर दलित और शोषितो की आवाज बन गए थे उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्गदर्शक बने रहेंगे । इस अवसर ग्राम पंचायत कठूमर के उपसरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर,मुंशीकरण भंडारी, अजय कुमार, मुरारी, बनवारी जाटव ,महेंद्र मसारी, सुघड सिंह अध्यापक, पदमचंद अध्यापक, हरि सिंह वकील, सुपरिया बसेठ, महेश चंद जाटव ,वीरेंद्र मेंबर ,केदार लेखी,खैमचंद जाटव, विपिन कुमार एवं समाज के गणमान्य बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।