- गुजरात की एक कंपनी को पहुंचाना था चावल ,राइस मिल संचालक ने दी तहरीर
मण्डल हेड गिरजाशंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहापुर ग्राम स्थित एक राईस मिलर से चावल लादकर चला ट्रक 12 दिन बाद भी गन्तव्य तक नही पहुँच सका है। मामले की लिखित सूचना पीड़ित मिल मालिक द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार शाहापुर ग्राम में दुर्गेश राइस मिल के नाम से गांव निवासी दुर्गेश की एक चावल की मिल है जहां धान क्रय कर चावल की आपूर्ति गुजरात आदि स्थानों पर की जाती है। इस क्रम में 23 नवम्बर को इनकी मिल से एक ट्रक का कागजात व अन्य जानकारी लेने के बाद कुल दो सौ एक कुंतल चावल जिसकी कीमत पांच लाख उनसठ हजार दो सौ रुपए थी लोड होकर मेसर्स राठी एग्रो इंडस्ट्रीज ज़िला सानन्द गुजरात के लिए निकलाथा ।मिल संचालक दुर्गेश ने ट्रक चालक के खाते में 29 हजार 5 सौ भाड़े के रूप ट्रांसफर किया। इसके आलावा उक्तट्रक चालक से सम्बंधित कागजात आधारकार्ड आदि जमा कराया ।लेकिन पांच दिसम्बर तक चावल लदा ट्रक अपने गंतव्य पर नही पहुंचा तो इन्होंने चालक के नंबर पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ है। इससे हलकान मिल मालिक दुर्गेश ने पुलिस को सूचित किया है
थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय का कहना है कि मामला संदेहास्पद है ।राइस मिल मालिक ने कैसे बिना ड्राइवर को जाने बुझे चावल लादकर गुजरात भेज दिया ।तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है छानबीन के बाद उचित विधिक कारवाई की जाएगी ।