कठूमर।दिनेश लेखी। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा (प्रारम्भिक/माध्यमिक) एवं संस्कृति शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम अलवर में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने राज्य सरकार की योजनाओं खासतौर पर फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि धरातल पर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति मिले। इसके लिए समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा तथा लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सरकार से अपेक्षाएं बताएं अधिकारी प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला को विभागीय अधिकारी अपना प्रस्तुतिकरण दे रहे थे।
तब उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अलवर जिले में अधिकतर विभागों का काम अच्छा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर के इसके लिए राज्य सरकार से जो अपेक्षाएं हैं। उनके बारे में अवगत कराए जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराकर समाधान कराया जा सके।
प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान को बताया सुनहरा अवसर
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के कार्य त्वरित गति से एक छत के नीचे हो सके इस उद्देश्य के साथ यह अभियान चलाया गया है। विभागीय अधिकारी इसको एक बेहतरीन अवसर के रूप में लेकर आमजन के कार्य मौके पर करके सरकारी योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ देवे। इससे न केवल विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति होगी बल्कि प्रतिदिन आने वाली छोटी-छोटी शिकायतें भी दूर हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि शहरों के संग अभियान में पट्टे देने की गति को बढाएं। पात्र लोगों को योजनाओं से जोडे।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जिले का एक भी व्यक्ति महरूम नहीं होना चाहिए।
इसी प्रकार उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्रा व्यक्तियों के नाम हटाए तथा पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने की औपचारिकताएं पूर्ण करके रखें। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि लीड बैंक अधिकारी को बैठक में बुलाए। राज्य व केन्द्र सरकार की स्वरोजगार से जुडी योजनाओं में आमजन को ऋण
उपलब्ध कराए। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि केवल एमओयू तक विभाग सीमित न रहकर उद्योग लगवाकर उसे भली प्रकार से संचालित करवाए ताकि लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके।
धरातल पर जाकर जाने योजनाओं की प्रगति।
प्रभारी मंत्राी डॉ. कल्ला ने कहा कि जिस प्रकार अधिकारी योजनाओं की क्रियान्विति के आंकडे बता रहे हैं । इससे यह लगता है।कि अलवर में योजनाओं के संचालन की स्थिति अच्छी है। उन्होंने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की धरातल की वास्तविकता जानने के लिए फील्ड में औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाए इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
ट्रान्सफार्मर बदलने में ढिलाई न करें।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि रबी की फसल जो कि किसानों की मुख्य फसल है। जिसमें प्रतिदिन 6 घण्टे कृषि विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया कि कृषि ट्रान्सफार्मर जलने पर जल्द से जल्द बदलने की व्यवस्था करावे। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से जिले में रबी सीजन के लिए 25 एचपी के ट्रान्सफार्मरों की आवश्यकता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ट्रान्सफार्मर एवं विद्युत उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्राी किसान मित्रा योजना के तहत कृषि बिल में प्रतिमाह एक हजार रूपये का अनुदान देना सुनिश्चित करावे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी जिलों के किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रखे तैयारी
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिस प्रकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दुनिया भर में सामने आ रहे हैं। उसको देखते हुए जिले में एतिहातन समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि ऑक्सीजन प्लांटों के शेष रहे कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों के लिए आईसीयू एवं उपकरणों की विशेष तैयारी रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष रहे लोगों को कोविड वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाए।
लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध होगी कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी अपने काम में लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि इस बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित रहे हो उनको कारण बताओ नोटिस जारी करे।
जनप्रतिनिधियों ने दिए।सुझाव
राजगढ-लक्ष्मणगढ विधायक जौहरी लाल मीणा ने अवगत कराया कि डीएपी खाद की जिले में किल्लत न रहे इसके लिए आपूर्ति बढाए। किसानों को प्रतिदिन 6 घण्टे मिले तथा ट्रान्सफार्मर जलने पर समयबद्ध रूप से ट्रान्सफार्मर उपलब्ध कराए जाए। अध्यापकों सेे गैर शैक्षणिक कार्य नहीं कराए जाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की जमीन पर सैकडों वर्षों से बसे हुए लोगों को पट्टे दिए जाए। बहरोड विधायक बलजीत यादव ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रान्सफार्मर एवं विद्युत उपकरण उपलब्ध कराने में अनियमितता बरतने की शिकायतें निरन्तर आती है। ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने बहरोड क्षेत्रों का एक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी एवं अधिकारी तथा ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बीडा भिवाडी की तरफ से बहरोड क्षेत्रों में शिविर लगाए जाने चाहिए। जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने गांवों की आबादी विस्तार कराने की आवश्यकता बताई। इस पर डॉ. कल्ला ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अवगत कराए गए विषयों का विधिसम्मत समाधान कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने जिले में दो साइबर थानों की आवश्यकता बताई। एडीएम प्रथम राकेश कुमार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में किए गए नवाचारों के बारे में अवगत कराया तथा उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया।
जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अक्षरश: पालना कराई जाएगी।
इस कार्यक्रम में डॉ जी एस नरूका जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अलवर एवं प्रभारी दल जगत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ ने कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब को साफा वह गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया डा बीडी कल्ला पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी होते हुए अलवर के प्रभारी रहे हैं । उस समय से परिचित हैं। डॉक्टर नरूका के साथ राजपूत समाज के प्रतिष्ठित नेता मौजूद रहे। जितेंद्र सिंह नरूका पलवा व नरेंद्र सिंह धुमड़ा ने भी शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला को साफा एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा,यूआईटी की सचिव डॉ. मंजू, भिवाडी एडीएम खजान सिंह, एडीएम द्वितीय सुश्री वन्दना खोरवाल, एडीएम शहर सुनीता पंकज, डीएफओ अलवर ए.के श्रीवास्तव, डीएफओ सरिस्का सुदर्शन शर्मा, प्रधानगण तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।